नई दिल्ली। पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण ना करें। साथ ही उन्होनें मुस्लिम समाज से इसका हल तलाशने की अपील भी की। दरअसल पीएम मोदी महान समाज सुधारक बसव की जयंती समारोह कार्यक्रम में बोल रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि समाज में लोग ही परपंराओं को तोडकर आधुनिक व्यवस्थाओं को अपनाते हैं। साथ ही उन्होनें कहा कि उम्मीद है कि मुस्लिम समाज से ही लोग आगे आएंगे और तीन तलाक के संकट से जूझ रही मुस्लिम महिलाओं के लिए रास्ता निकालेंगे।
इस मौके पर विधवा विवाह की पैरवी करने वाले समाज सुधारक राजा राममोहन राय का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्होनें विधवा विवाह की बात रखी होगी तो उन्हें कितनी आलोचनाओं का सामना करना पडा होगा। साथ ही मोदी ने कहा कि फिर भी वे माता-बहनों के साथ समाज में हो रहे घोर अन्याय के खिलाफ लडे और करके दिखाया।
GSLV रॉकेट की मदद से नैविगेशन सैटेलाइट का सफलतापूर्वक लॉन्च
पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर UP विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना
भिंड के बीहड़ में एयर फोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
Daily Horoscope