नई दिल्ली। बॉर्डर पर चीन और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखते हुए मोदी सरकार ने बडा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार अब चीन और पाकिस्तान की बॉर्डर पर सैटेलाइट के जरिए नजर रखी जाएगी। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान के साथ पिछले कुछ समय से बॉर्डर पर चीन से भी तनाव चल रहा है। ज्ञातव्य है कि डोकलाम को लेकर चीन से पिछले दो माह से भी ज्यादा समय से तनाव चल रहा था। वहीं चीनी सैनिकों ने लद्दाख में भी घुसपैठ की कोशिश की थी। हांलांकि भारतीय सैनिकों ने उन्हें वापस खदेड दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब मोदी सरकार अब इन सीमाओं पर सैटेलाइट के जरिए नजर रखेगी, जिससे की भारत के खिलाफ हो रही गतिविधियों पर सुरक्षाबलों को रियल टाइम एरियल जानकारी मिल पाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पूरी गतिविधि पर नजर रखने के लिए दिल्ली-एनसीआर में मुख्यालय भी बन सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैटेलाइट सिस्टम को लेकर इसरो, आईटीबीपी और बीएसएफ के अधिकारियों की गृहमंत्रालय के साथ बैठक हो चुकी है।
घुसपैठ पर लगेगी रोक:
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope