नई दिल्ली। बीजेपी के बाद अब मायावती समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर पत्रकार रवीश कुमार के खिलाफ निशाना साधा है। सोशल प्लेटफार्म एक्स पर सुबह से ही #शर्म_करो_रवीश_पांडे...ट्रेंड कर रहा है। दरअसल ऐसा इसलिए हुआ कि रवीश कुमार ने गत रात मायावती द्वारा अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद को प्रमुख पद से हटाने की वजह बीजेपी का दबाव बताते हुए वीडियाे बनाया था। इसमें कुछ सीटों पर टिकट बदलने की वजह भी बीजेपी का दबाव बताई गई थी। यह बात बीजेपी और मायावती के समर्थकों को नागवार गुजरी।
अभी तक तो बीजेपी समर्थक ही रवीश कुमार को भला बुरा कहते आए हैं, लेकिन अब मायावती और बहुजन पार्टी के समर्थकों ने भी रवीश कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ये लोग रवीश कुमार को जातिवादी, मनुवादी, ब्राह्मणवादी आदि बोल कर गुस्से का इजहार कर रहे हैं। उनका कहना है कि बहन मायावती बहुजन समाज के लिए आदर्श हैं। वो कभी भी किसी के दबाव में नहीं रहीं और न रहेंगी। पढ़िए कैसे कमेंट कर रहे लोग...।
@AjeyPPatel बहनजी हमारे देश और समाज का गौरव, आन बान शान हैं। उनके सामने रवीश पांडे जैसे हल्के इंसान को सिर झुकाकर खड़ा दिखाना चाहिए।
@TheEqualityLab रवीश पांडे बहुत महीन जातिवादी है। जानबूझकर बार-बार चंद्रशेखर को "रावण" संबोधित करके उन्हें दलित नेता घोषित करने में लगे हुए हैं। कल आकाश आनंद को भी दलित नेता वाली लाइन में फीट करने की कोशिश करेंगें। ऐसे तुच्छ मानसिकता के लोगों का बेनकाब होना जरूरी है।
@sudhirkumar4785 ये जितने भी आज के अमीश देवगन, सुधीर चौधरी, अंजना ओम कश्यप जैसे लोग हैं, ये सब रवीश कुमार को देखकर और सीखकर बड़े हुए हैं। इनका गुरु रवीश पांडे ही है ।
रवीश कुमार का वीडियो आने के बाद आकाश आनंद का ट्वीट
बीएसपी नेता और पार्टी प्रमुख मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने ट्वीट किया, "आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी को मिला 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' सम्मान
आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर निर्दोषों की हत्या की, सेना ने कर्म के आधार पर उनका सफाया किया : राजनाथ सिंह
स्वराज को बचाने के लिए फिर से लड़ेंगे: गृह मंत्री अमित शाह
Daily Horoscope