नई दिल्ली। देश की पहली स्वर्ण ट्रेन से सोमवार को पर्दा उठने जा रहा है। भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा प्रीमियम ट्रेनों को रेनॉवेट करने के लिए शुरू किए गए स्वर्ण प्रोजेक्ट के तहत नई दिल्ली और काठगोदाम के बीच पहली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। यात्री मंगलवार से बेहतर सुविधाओं के साथ काठगोदाम शताब्दी में यात्रा करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हर ट्रेन पर 50 लाख रुपए का खर्चा
रेल यात्रा को मनोरंजक और आरामदायक बनाने के लिए पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल के दौरान रेलवे ने 30 प्रीमियर ट्रेनों का हुलिया बदलने के लिए 25 करोड़ का यह प्रॉजेक्ट शुरू किया था। इस प्रोजेक्ट में 15 राजधानी और 15 शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। हर ट्रेन पर सरकार 50 लाख रुपए खर्च कर रही है।
जानें क्या-क्या होगी सुविधा
-ट्रेनों में कैटरिंग के लिए ट्रोली सर्विस, यूनिफॉर्म में विनम्र स्टाफ और यात्रा के दौरान मनोरंजन की सुविधा।
-ट्रेनों में आरपीएफ जवानों की पर्याप्त तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गई है।
- कोच के अंदरूनी हिस्से को आकर्षक बनाने, शौचालय व्यवस्था में सुधार और कोचों की सफाई पर भी काफी ध्यान दिया गया है।
लालू की मुश्किलें बढ़ीं, तेजस्वी ने कहा, 'ना ही डरे हैं, ना ही डरेंगे'
चीन के सामने डरपोक और विनम्र प्रतिक्रिया से काम नहीं चलेगा: राहुल गांधी
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल के मंत्री की बेटी को सरकारी नौकरी से बर्खास्त करने का निर्देश दिया
Daily Horoscope