नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को शनिवार को अपने बजट भाषण में कटौती करनी पड़ी, क्योंकि लोकसभा में उनके 160 मिनट के रिकॉर्ड संबोधन के दौरान वह अस्वस्थ हो गईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्हें बजट भाषण के दो पेज और पढ़ने थे, लेकिन इस दौरान वह अस्वस्थ महसूस करने लगीं और उन्होंने अपने माथे से पसीना पोछा।
सीतारमण के सहयोगियों ने उन्हें कैंडीज (टॉफी) की पेशकश की, उन्होंने भाषण बंद करने का विकल्प चुना और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनके शेष हिस्से को पढ़ा समझे जाने के लिए कहा।
हालांकि, उन्होंने पूर्व के वित्त मंत्रियों द्वारा भाषण दिए जाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने जुलाई 2019 में अपने पहले बजट भाषण में दो घंटे और 17 मिनट तक बात की थी।
पसीना आना खून में शूगर लेवल के स्तर में गिरावट के लक्षणों में से एक है।
--आईएएनएस
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope