हस्तरेखा ज्योतिष में हाथ की रेखाओं और उससे बने निशानों से भविष्य का पता चलता है। बहुत से लोग अपनी कुंडली के जरिए भी अपनी किस्मत और भविष्य को लेकर फैसला करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि जातक के भविष्य को जानने के लिए केवल उसकी कुंडली या हाथ ही जरूरी नहीं बल्कि उसके शरीर के कई अंग उसके भाग्य के बारे में बताते है। इसके अलावा जातक अपने पैरों की बनावट से जान सकता है कि भाग्य साथ देगा या नहीं।
यदि आपको अपने पैर का अंगूठा जरूरत से ज्यादा बड़ा लगता हो या मोटा हो तो यह आपके लिए अशुभ संकेत है। ऐसे जातको का भाग्य बहुत लाभकारीन नहीं होता है। ज्योतिष के अनुसार ऐसे जातकों काे तमाम कोशिशों के बाद भी मन लायक फल नहीं मिलता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानिये कब है मोहिनी एकादशी 2025, व्रत तिथि और मुहूर्त
3 मई 2025 का राशिफल: कौन सी राशि रहेगी भाग्यशाली, किसे रखनी होगी सावधानी?
गंगा सप्तमी: स्वर्ग से शिव जटाओं तक, पुनर्जन्म का पावन पर्व
Daily Horoscope