लॉस एंजेलिस | हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन ने पामेला एंडरसन के उस दावे का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि स्टेलोन ने उनको उनसे जुड़े रहने के लिए घर और गाड़ी का ऑफर दिया था। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 76 वर्षीय अभिनेता के क्लाइंट ने कहा, पामेला एंडरसन का बयान मेरे मुवक्किल के लिए झूठा और मनगढ़ंत है। मिस्टर स्टेलोन ने पुष्टि की कि उन्होंने ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पामेला ने यह दावा अपनी नई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'पामेला, ए लव स्टोरी' में किया है, जो 31 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें, 55 वर्षीय एक्ट्रेस ने स्टेलोन द्वारा घर और गाड़ी का ऑफर दिए जाने का जिक्र किया है।
पामेला का दावा है कि उसने स्टैलोन का यह ऑफर ठुकरा दिया।
इस हफ्ते यह दूसरी बार है जब हॉलीवुड स्टार ने पामेला द्वारा कथित तौर पर किए गए दावों का खंडन किया है।
आरोपों का जवाब में टिम ने अपने बयान में वैरायटी से कहा कि पामेला केवल झूठ बोलती है।(आईएएनएस)
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
Daily Horoscope