दक्षिण भारतीय फिल्मकार इन लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। वह चाहे फिल्मों को सिनेमाघरों पर प्रदर्शित करने का हो, बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई का हो या फिर अपनी फिल्मों को लगातार ओटीटी प्लेटफार्म पर सीधे प्रदर्शित करने को हो। हर ओर साउथ फिल्मों का ही बोलबाला नजर आ रहा है। ऐसा ही कुछ दक्षिण भारत के सुपर सितारों में शामिल विक्रम अपनी आगामी फिल्म महान को लेकर कर रहे हैं। इस फिल्म में चियान विक्रम अपने बेटे ध्रुव के साथ नजर आएंगे। फिल्म महान 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित होने जा रही है। कुछ दिनों पूर्व ही इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद दर्शकों को इस फिल्म के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार है, जिससे लग रहा है कि यह फिल्म रिलीज होते ही कई नए रिकॉर्ड बना डालेगी। विक्रम फिल्म महान से अपने बेटे ध्रुव का एक्टिंग करियर पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। ध्रुव का एक्टिंग डेब्यू धमाकेदार नहीं रहा था, जिसके बाद से ही चियान विक्रम अपने बेटे कि लिए मेहनत कर रहे हैं। फिल्म महान चियान और ध्रुव दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
फिल्म ने रिलीज से पहले भी एक धांसू रिकॉर्ड बनाया है, जिसे अब कोई भी नहीं तोड़ पाएगा। ज्ञातव्य है कि अब तक कई भारतीय फिल्मों में बाप-बेटे की जोड़ी नजर आ चुकी है। ऐसी फिल्मों ने दर्शकों के बीच धूम भी मचाई है। सनी-धर्मेंद्र-बॉबी देओल और अभिषेक-अमिताभ कुछ ऐसी बाप-बेटों की जोडिय़ां हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। इन सभी जोडिय़ों ने दर्शकों का मनोरंजन थिएटर्स में किया है। विक्रम और ध्रुव बाप-बेटे की ऐसी पहली जोड़ी है, जो दर्शकों का ओटीटी पर मनोरंजन करने के लिए तैयार है। महान से पहले ऐसी कोई भी फिल्म ओटीटी पर नहीं आई है, जिसमें बाप और बेटा दोनों लीड किरदारों में नजर आए हों। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope