वर्ष 2017 की शुरूआत बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दो बडी फिल्मों रईस और काबिल के साथ हुई। आपसी तनातनी और खींचतान के चलते प्रदर्शित हुई इन फिल्मों ने यद्यपि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया, इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस को लगभग 150 करोड का नुकसान हुआ। यह नुकसान उसे पूरे वर्ष सालता रहेगा। वर्ष के अन्त में भी बॉक्स ऑफिस पर महाटकराव देखने को मिलेगा। इस टकराव से बॉक्स ऑफिस को कितने करोडों का नुकसान होगा इसका आंकलन करना अभी संभव नहीं है। यह टकराव क्रिसमस के मौके पर होगा जब आमने सामने होंगे सलमान खान और रणबीर कपूर। इन दोनों अभिनेताओं की लोकप्रियता की तुलना नहीं की जा सकती। यह दो फिल्में हैं ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘दत्त’ (अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक) जिसे अली अब्बास जफर और राजकुमार हिरानी निर्देशित कर रहे हैं। ‘दत्त’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग मार्च 15 से शुरू होने जा रही है।
गीता फोगट शी-हल्क की जिम दोस्त बनना चाहती हैं
अभिनेत्री एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट की लड़ाई ने लिया नया रुप
दोस्ती पर बनी दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोगी' ओटीटी पर होगी रिलीज
Daily Horoscope