श्रीदेवी के निधन के बाद से उनके फेंस हर
तरह से अपनी फेवरेट एक्ट्रेस
को याद करने
की कोई कसर
नहीं छोड़ रहे
हैं। अब एक्ट्रेस का आखिरी एड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह
विज्ञापन उन्होंने इंडियन
ब्रांड चिंग्स के
लिए किया था।बता
दें,
श्रीदेवी चिंग्स की
ब्रान्ड एंबेसडर थीं।
उन्होंने इस कंपनी के लिए एक TVC
शूट किया था
जो कि अब इंटरनेट पर
तेजी से वायरल हो रहा है। इस
विज्ञापन में श्रीदेवी
एक कूल मॉम
के रोल में
नजर आ रही हैं जो
ब्रिटिश इंडियन रैपर
और हिप हॉप
सिंगर हार्ड कौर
की धुन पर
नाचती थिरकती दिख
रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगे देखें वीडियो
धाकड़ की असफलता पर बोले अर्जुन रामपाल, मुझे फिल्म पर गर्व है
थलाइवी के वितरक ने निर्माता से माँगे 6 करोड़, अभी तक नहीं मिले, कोर्ट जाने की तैयारी!
ओटीटी पर छाई पठान, सिनेमाघरों में नहीं थे यह दृश्य, दर्शक हुए रोमांचित
Daily Horoscope