बॉलीवुड की फैशन आइकन कही जाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर आए दिन किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले एक्टर अभय देओल को फेयरनेस क्रीम पर दिए जवाब पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था, अब एक बार फिर ट्विटर पर निशाना बनाया गया है। लेकिन इस बार उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। दरअसल बात ये है कि ट्रोल करने वालों को लेकर एक लीडिंग न्यूज पेपर की मुहिम थी जो ट्रोलर्स को एक नया ही मसाला दे गई।
बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स की #LetsTalkAboutTrolls सिरीज में ट्रोल्स को लेकर इन दिनों एक मुहिम चल रही है। इस सिरीज के तहत शुक्रवार को सोनम कपूर का लेख छपा।
आर्टिकल के जिस हिस्से के लिए सोनम ट्रोल हुईं उसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं अपने देश से प्यार करती हूं मगर आपमें से कुछ लोगों की तरह मैं कट्टर नहीं हूं। मैं इसलिए एंटी-नेशनल बन जाती हूं क्योंकि मैं सवाल पूछती हूं या फिर आलोचना चुनती हूं। राष्ट्रगान सुनें, उस लाइन को याद करें जो आपने बचपन में सुनी थी, हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई।’
सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद का हौसला बढ़ाते नजर आए ऋतिक रोशन
पुराने दोस्तों संग यादों की सैर पर निकलीं मनीषा कोइराला
दिल्ली में टाइम स्पेंड कर खुश नजर आए गुरमित चौधरी, बोले- क्या शानदार दिन था
Daily Horoscope