Social Media: पर फिर से ट्रोल हुई सोनम, क्या सच में नहीं आता राष्ट्रगान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 अप्रैल 2017, 12:54 PM (IST)

बॉलीवुड की फैशन आइकन कही जाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर आए दिन किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले एक्टर अभय देओल को फेयरनेस क्रीम पर दिए जवाब पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था, अब एक बार फिर ट्विटर पर निशाना बनाया गया है। लेकिन इस बार उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। दरअसल बात ये है कि ट्रोल करने वालों को लेकर एक लीडिंग न्यूज पेपर की मुहिम थी जो ट्रोलर्स को एक नया ही मसाला दे गई।
बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स की #LetsTalkAboutTrolls सिरीज में ट्रोल्स को लेकर इन दिनों एक मुहिम चल रही है। इस सिरीज के तहत शुक्रवार को सोनम कपूर का लेख छपा।

आर्टिकल के जिस हिस्से के लिए सोनम ट्रोल हुईं उसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं अपने देश से प्यार करती हूं मगर आपमें से कुछ लोगों की तरह मैं कट्टर नहीं हूं। मैं इसलिए एंटी-नेशनल बन जाती हूं क्योंकि मैं सवाल पूछती हूं या फिर आलोचना चुनती हूं। राष्ट्रगान सुनें, उस लाइन को याद करें जो आपने बचपन में सुनी थी, हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई।’

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सोनम की इस बात पर ट्विटर जमकर उनकी खिंचाई कर रहा है। किसी ने सोनम को हिदायत दे डाली की वह खुद एक बार राष्ट्रगान को दोबारा सुनें। वहीं किसी ने उनसे सवाल पूछा कि सोनम कौन से राष्ट्रगान की बात कर रही हैं।


क्या लिखा टीशर्ट पर कि विवादों में आ गई प्रियंका

वहीं अपने ट्वीट को लेकर विवादों में रहने वाले कमाल आर खान ने भी सोनम कपूर को ट्रोल करते हुए एक ट्वीट कर दिया।


पत्नी नम्रता के बारे में ये हैं महेश बाबू के विचार

इस हिस्से के लिए सोनम को इतना ट्रोल किया कि, उन्होंने खुद इस पर रिएक्ट किया। सोनम ने ट्वीट किया, ‘मेरे आर्टिकल को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया देने के लिए ट्विटर का शुक्रिया, ट्रोलर्स ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी उन्होंने मेरा प्वाइंट सही साबित कर दिया।

क्या है इमरान हाशमी का बॉलीवुड में सीरियल किसर बनने का राज