• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पलक मुच्छल ने महामारी के दौरान की जिंदगी पर की बात

Singer Palak Muchhal opens up on life amid pandemic - Bollywood News in Hindi

मुंबई। मशहूर पाश्र्वगायिका पलक मुच्छल ने लॉकडाउन के दौरान खाली समय का उपयोग ऑनाइन परफॉर्म कर किया। साथ ही उन्होंने घर पर रहकर एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग भी की। गायिका ने इस दौरान अपने परिवार के साथ वक्त भी बिताया। आईएएनएस संग बात करते हुए पलक ने कहा, "लॉकडाउन के दौरान मैंने घर पर कई सारे गाने रिकॉर्ड किए। एक ऐसी असमंजस वाली स्थिति में घर में एक स्टूडियो का होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है और इस दौरान यही हमारे सबसे ज्यादा काम आई। लॉकडाउन के दौरान मैंने पहले की अपेक्षा सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए।" उन्होंने आगे कहा, "लाइव कॉन्सर्ट हो नहीं रहे हैं, लेकिन हम वर्चुअल ढंग से कुछ बेहतरीन लाइव कॉन्सर्ट किए हैं। यह एक अलग तरह का अनुभव रहा है। मेरे रिकॉडिर्ंग मेरे स्टूडियो से होते रहे हैं। मैंने वर्चुअली एक रिएलिटी शो को भी जज किया है और घर पर एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग भी की है।" पलक ने हाल ही में अपने गीत 'सईयां' को लॉन्च किया है। इस गीत के बारे में वह कहती हैं, "'सईयां' एक बेहद खास गाना है क्योंकि प्राथमिक तौर पर इसे मेरे भाई पलाश द्वारा कम्पोज किया गया है, तो एक ही स्टूडियो में उसके साथ रहना और एक कम्पोजर के तौर पर उससे डायरेक्शन का मिलना, यह मेरे लिए एक भावुक कर देने वाली प्रक्रिया रही है। 'सईयां' अंतर-शैली गीत है। यह एक क्लासिकल रॉक गाना है और इस तरह के किसी गीत को कम्पोज करने में संगीत के क्षेत्र में गहरी समझ रखने और संवेदनशील रहने की आवश्यकता होती है।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Singer Palak Muchhal opens up on life amid pandemic
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: palak muchhal, singer palak muchhal, singer palak muchhal opens up on life amid pandemic, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved