मुंबई। पाश्र्वगायक सुदेश भोसले के बेटे सिद्धांत भोसले इस बात को लेकर बेहद खुश है कि प्रतिष्ठित हस्ती अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनके सिंगल गीत 'दिन और रातें' को साझा किया है। उन्होंने कहा, "अमिताभ सर द्वारा किया गया ट्वीट मेरे लिए एक बड़ा आश्चर्य था। पापा और मैं चाहते थे कि वह गाना सुनने वाले पहले व्यक्ति हों। उनकी प्रतिक्रिया एक बड़ी सीख है। लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि अमिताभ सर इसे साझा करेंगे। मेरा पहला और सबसे बेस्ट रिलीज गीत बन गया है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस गीत को सिद्धांत ने लिखा, गाया और कंपोज किया है। (आईएएनएस)
8 साल बाद सलमान खान ने गाया गाना, रोमांटिक नंबर 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज
चित्रांगदा सिंह ने अपने 'गैसलाइट' किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान दिया
भोला: 11 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग, 2 घंटे में बिके 1200 टिकट
Daily Horoscope