मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की फिल्म 'परिंदा' के रिलीज हुए 31 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेत्री ने फिल्म से जुड़ी यादें साझा की हैं। फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर अहम भूमिका में थे। फिल्म 'परिंदा' 3 नवंबर 1989 में रिलीज हुआ था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
माधुरी ने इसे याद करते हुए लिखा, "'परिंदा' को 31 साल पूरे हो गए। 'परिंदा' में पारो बनना बेहतरीन एक्सपीरिएंस था। फिल्म की टैगलाइन 'द मोस्ट पॉवरफुल फिल्म एवर मेड' इसे पूरी तरह जस्टिफाई करती है। इस फिल्म में पहली बार मैंने डेथ सीन दिया था। फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ बहुत अच्छी यादें हैं।"
(आईएएनएस)
ओडिशा की 'श्रेया लेंका' बनी 'कोरियाइ इंडस्ट्री' का हिस्सा
महेश मांजरेकर की बायोपिक में वीर सावरकर का किरदार निभाएंगे रणदीप हुड्डा
नुसरत भरुचा और अनुद सिंह ने जयपुर मे अपनी फिल्म जनहित में जारी का दिया एक जरूरी संदेश
Daily Horoscope