• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहले दिन ही असफल हुई कब्जा, लागत 120 करोड़ कमाई 11 करोड़

Kabja failed on the first day, cost 120 crores, earned 11 crores - Bollywood News in Hindi

निर्माता आनन्द पंडित की हिन्दी में पेश की गई कन्नड़ भाषा की फिल्म कब्जा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ है। इस फिल्म ने पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस पर मात्र 11.50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इस कारोबार को देखते हुए ट्रेड का कहना है कि कब्जा पहले दिन ही असफल फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। इस फिल्म को बनाने में निर्माताओं ने 120 करोड़ की लागत लगाई है। इस लागत को निकालने के लिए जरूरी है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 150 करोड़ का कारोबार करे, जो इसके पहले दिन के कारोबार को देखते हुए सम्भव नहीं लगता है।

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव की फिल्म कब्जा को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह नजर आ रहा था। जब से फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था दर्शकों के जेहन में केजीएफ का नाम फिर से गूंजने लगा था। दर्शकों को उम्मीद थी कि यह फिल्म भी केजीएफ सरीखी फिल्म होगी। इसी सोच के चलते दर्शकों ने इससे दूरी बना ली। जो दर्शक फिल्म देखकर आए हैं उनका कहना था कि यह केजीएफ की लचर नकल है। इसी के चलते किच्चा सुदीप, उपेंद्र राव, शिव राजकुमार और श्रिया सरन स्टारर निर्देशक आर चंद्रू की इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों से खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म ने पहले दिन काफी धीमी गति से कारोबार किया।

प्राप्त समाचारों के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन साउथ सिनेमा मार्केट से कोई उल्लेखनीय कमाई नहीं की है। इस फिल्म ने साउथ सिनेमाई बॉक्स ऑफिस से कुल 11 करोड़ रुपये वसूले हैं। यह रकम इसकी लागत को देखते हुए नगण्य के समान है। फिल्म को कम से कम पहले दिन 20 करोड़ के आसपास कारोबार करना चाहिए था। तब, जब इस फिल्म में किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव जैसे कन्नड़ सिनेमा के बड़े सितारे हैं।

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से असफल हुई कब्जा
केजीएफ की सफलता को देखते हुए ही आनन्द पंडित ने इसे हिन्दी भाषा में वितरण के अधिकार खरीदे। उन्हें उम्मीद थी कि दर्शकों को यह फिल्म केजीएफ की भांति ही पसन्द आएगी, जिसके चलते सिनेमाघरों में भारी तादाद में दर्शकों की उपस्थिति नजर आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हिंदी बेल्ट में भी फिल्म कब्जा दर्शकों को इंप्रेस करने में खास सफल नहीं हुई है। कोईमोई.कॉम के अनुसार इस फिल्म ने हिंदी थियेटर्स से पहले दिन कुल 50 लाख रुपये ही हासिल किए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई है।

कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप और उपेंद्र की इस मल्टी स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म को बनाने में मेकर्स ने कथित तौर पर करीब 120 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यही वजह है कि फिल्म के लिए बेहद जरूरी है कि ये थियेटर्स से हिट होने के लिए करीब 150 करोड़ रुपये का कारोबार जरूर हासिल करे। अगर फिल्म आने वाले दिनों में कमाई की रफ्तार तेज पकड़ती है तो ये आंकड़ा हासिल करना संभव हो सकेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kabja failed on the first day, cost 120 crores, earned 11 crores
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kabja failed on the first day, cost 120 crores, earned 11 crores, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved