मुंबई। 'देसी कलाकार', 'ब्राउन रंग', 'ब्लू आईज' और 'लव डोज' जैसे हिट गानों के लिए फेमस रैपर यो यो हनी सिंह का नया ट्रैक 'नागन' रिलीज होने वाला है। सिंगर ने कहा कि यह उनके दूसरे गानों से बिल्कुल अलग है। यह पूरी तरह पंजाबी ट्रैक है जबकि इससे पहले उनके गानों में वेस्टर्न अर्बन म्यूजिक की झलक होती थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हनी सिंह ने कहा कि यह हार्ड कोर देसी ट्रैक है जिसमें पंजाबी तड़का ज्यादा है। साथ ही अर्बन ट्राइबल हिप हॉप भी है। यह गाना उनके नए एलबम 'हनी 3.0' का है।
गाने के बारे में बात करते हुए हनी सिह ने कहा, दर्शकों ने आज तक जो भी देखा या सुना है नागन उससे बिल्कुल अलग है। मेरे ज्यादातर पुराने गाने अर्बन वेस्टर्न हैं। वहीं, नागन काफी देसी और पंजाबी है।
इस गाने के वीडियो मेक्सिको के तुलुम में शूट किए गए हैं।
रैपर ने बताया, मेरे फैन ने इतने सालों से मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है उसके लिए मैं अनुग्रहित हूं। वही मेरी ताकत हैं, मेरा परिवार हैं। एक कलाकार के रूप में अपने फैन का नये म्यूजिक और साउंड से मनोरंजन करना मेरी जिम्मेदारी है।
यह ट्रैक 15 अप्रैल को रिलीज होगा।(आईएएनएस)
दोनों का एक और गाना रांगला हुआ रिलीज, दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज
मास्टर ब्लास्टर में एक साथ नजर आएंगे संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला
इस तारीख को जारी होगा मिशन रानीगंज का ट्रेलर, अक्षय ने किया अनाउंस
Daily Horoscope