बॉलीवुड के अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी हेयरस्टाइलिस्ट पत्नि अधुना भबानी अलग हो गए। वंबर 2016 में उन्होंने कोर्ट में अपनी तलाक की अर्जी डाली थी। जिसे बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस सोमवार मंजूर कर लिया है। अब फरहान-अधुना आधिकारिक तौर पर अलग हो चुके हैं। 16 साल साथ में रहने के बाद दोनों ने अक्टूबर में बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी थी। फरहान और अधुना की दो बेटियां हैं जो तलाक के बाद अपनी मां अधुना के साथ ही रहेंगी लेकिन फरहान उनसे कभी भी मिल सकते हैं।
दोनों ने अपने अलगाव के समय ही ये बातें साफ कर दी थीं कि वे अलग जरूर हो रहे हैं लेकिन इससे उनके बच्चों की परवरिश पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
बर्थ डे स्पेशलः जायेद खान को फैमिली से मिला एक शानदार सरप्राइज, जाने उन्होंने क्या कहा?
जुबान, इस बार फैशन में : मोज़ेज़ सिंह और विक्की कौशल का मेल खाता मेटैलिक लुक
बर्थडे स्पेशल : रणवीर सिंह और श्वेता त्रिपाठी... एक्टिंग से पर्दे पर धाक जमाने वाले सितारे
Daily Horoscope