मुंबई। गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ रिएलिटी टीवी स्टार केली जेनर की अंडे वाली उस वायरल तस्वीर के दीवाने हो गए जिसमें सुपरस्टार के चेहरे की छवि एक अंडे पर बन रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भूरे अंडे की वायरल फोटो इससे पहले ही इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक पाने का जेनर का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। टॉक शो की होस्ट एलेन डीजेनरस ने अपनी रचनात्मकता का प्रयोग कर कुछ दिन पहले केली के चेहरे पर अंडे की तस्वीर के साथ फोटोशॉप कर दिया।
उन्होंने फोटोग्राफ के साथ कैप्शन दिया, ‘‘मेरे हिसाब से, यह इंस्टाग्राम की अब तक की सबसे ज्यादा लाइक की गई पोस्ट होगी। ‘द एग प्लस कैली जेनर कम से कम 5.1 करोड़ लाइक’।’’
और एलन का पूर्वानुमान गलत नहीं गया क्योंकि फोटो पोस्ट करने के मात्र तीन दिन में ही इसके 40 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके थे।
लेकिन उस तस्वीर पर दिलजीत के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा।
उन्होंने पोस्ट के लिए एलेन की प्रशंसा की और कहा कि उनका दिमाग फेरारी कार से तेज चलता है।
यह पहली बार नहीं है जब ‘प्रोपर पटोला’ गायक को केली से संबंधित पोस्टों और तस्वीरों पर कमेंट करते देखा गया हो। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अक्सर केली की प्रशंसा की है।
और हाल ही में उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ के सीजन छह के एक एपिसोड में केली के प्रति अपने भाव प्रदर्शित किए थे जहां उन्होंने स्वीकार किया था कि वे उन्हें पसंद करते हैं।
(आईएएनएस)
संजय दत्त ने 65 की उम्र में फिर से की शादी, तस्वीर वायरल
क्या देवरा के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होगी वेट्टैयन: द हंटर, एडवांस में मचाई धूम
"भूल भुलैया 3" की स्टारकास्ट ने जयपुर में मचाया धमाल : राजमंदिर सिनेमा में ट्रेलर रिलीज, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी का जलवा
Daily Horoscope