मुंबई। ‘पद्मावती’ से ‘पद्मावत’ हुई फिल्म की शूङ्क्षटग के बारे में फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने कहा कि यह कोई गुलाबों के बिस्तर की सेज जैसा नहीं था। उन्होंने इसे भावनात्मक चुनौती के रूप में परिभाषित किया। ‘पद्मावत’ का चरर्मोत्कर्ष जौहर दृश्य था, जिसकी मुंबई और फिल्म सिटी के बाहरी इलाके में शूटिंग हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भंसाली ने कहा, ‘‘यह काफी गर्मी वाला दृश्य था और हमने 350 जूनियर कलाकारों के साथ इसकी शूटिंग की। शारीरिक असुविधा किसी तरह सहन करने लायक थी, लेकिन शारीरिक से अधिक भावनात्मक चुनौती थी। जौहर वाले दृश्यों की शूटिंग के अंत में सभी नर्वस और झुंझलाहट से भरे नजर आ रहे थे।’’
धाकड़ और भूल भुलैय्या-2 के साथ भी जारी रहेगा केजीएफ-2 का प्रदर्शन
महेश बाबू की 'सरकारू वारी पाटा' टॉलीवुड में सबसे कम समय में 100 करोड़ के क्लब में शामिल
अदिति राव हैदरी कान्स में रेड कार्पेट डेब्यू के लिए तैयार
Daily Horoscope