• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विजय सलगांवकर के रूप में वापसी को तैयार अजय देवगन, दृश्यम-3 को दी मंजूरी

Ajay Devgan ready to return as Vijay Salgaonkar, approves Drishyam-3 - Bollywood News in Hindi

दक्षिण भारत के ख्यातनाम अभिनेता मोहनलाल ने घोषणा की कि वे ‘दृश्यम 3’ के जरिये ‘जॉर्जकुट्टी’ के रूप में वापसी कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सिने गलियारों से भी समाचार प्राप्त हुए हैं कि अजय देवगन भी हिंदी में ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। अजय की ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी मोहनलाल की इसी नाम की मलयालम क्राइम थ्रिलर की रीमेक थी। ‘दृश्यम’ (हिंदी में) साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए 7 साल बाद अजय ने साल 2022 में सीक्वल के साथ वापसी की। अब 3 साल बाद इसके तीसरे पार्ट की तैयारी है।
‘दृश्यम’ एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो परिवार को अप्रत्याशित अपराध करने के बाद कानून के अंधेरे पक्ष से बचाने के लिए हताश कदम उठाता है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार अजय ने ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट को मंजूरी दे दी है और जुलाई या अगस्त में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। इससे पहले अजय को किसी और फिल्म की शूटिंग करनी थी, लेकिन अब उन्होंने डायरेक्टर अभिषेक पाठक को डेट्स दे दी हैं। सूत्र ने पोर्टल को बताया कि अजय ‘विजय सलगांवकर’ के रूप में वापसी करने के लिए उत्साहित हैं।

पिंकविला के सूत्र ने बताया कि ‘दृश्यम’ की तीसरी किश्त पर जाने से पहले अजय ‘धमाल 4’, ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘रेंजर’ की शूटिंग पूरी करेंगे। फिलहाल वे ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें अजय के साथ रकुलप्रीत सिंह, तब्बू और आर माधवन हैं। अजय अगली बार ‘रेड 2’ में नजर आएंगे। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद उनके पास ‘सन ऑफ सरदार 2’ है, जो जुलाई के अंत में आएगी।

अजय आखिरी बार ‘आजाद’ में नजर आए थे। इस फिल्म से उनके भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म इस फिल्म जनवरी माह में प्रदर्शित हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे जबरदस्त असफलता का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ajay Devgan ready to return as Vijay Salgaonkar, approves Drishyam-3
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajay devgan ready to return as vijay salgaonkar, approves drishyam-3, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved