नई
दिल्ली। आज के समय में कुछ भी हो सकता है। हाल ही में ऐसा मामला सामने आया
है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ब्रिटेन में एक महिला ने यहां अपने
पालतू कुत्ते से ही शादी रचा ली है। इस घटना से पूरा दुनिया हैरान है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला की कुत्ते संग शादी का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हो रहा है। दरअसल, पुरुषों से मिले धोखे और रिश्ते की उलझनों से
परेशान होकर एजिलाबेथ ने यह कदम उठाया है। जिस कुत्ते से एजिलाबेथ ने शादी
रचाई है उसका नाम लोगान है।
एलीजाबेथ ने ब्रिटिश टेलीविजन के एक लाइव शो
में अपने कुत्ते से शादी की और कहा कि चार सगाइयां टूट जाने के बाद मेरा
पुरुषों पर से विश्वास उठ गया था। किस्मत ने मुझे और लोगान को एक दूसरे से
मिलाया है।
ये है दुनिया की सबसे सुंदर काली लड़की, जो बन गई फैशन का आइकन
OMG : जिस पंडित ने करवाई थी शादी, उसी के साथ भागी दुल्हन
रणजी ट्रॉफी के मैच में ये किसकी एंट्री, सभी खिलाड़ी डरकर भागे मैदान के बाहर
Daily Horoscope