पर्दे पर रोमांस, विलेन की जमकर धुनाई करना तो बेहद आसान है क्योंकि यही चीजे तो उन्हें एक हीरो बनाती हैं। लेकिन जब इस किरदार से हटकर यानी कुछ गलत चीज भी स्टाइल के साथ करनी पड़ जाए वो भी हीरोगिरी टाइप तो अलग बात होती है। बीते काफी समय से बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में बन चुकी है। हाल ही में फिल्म ठग काफी सुर्ख़ियों में थीं कि फिल्म में कौन एक्टर होगा और आखिरकार फाइनल हो गया कि फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन होंगे। बता दें फिल्म आजादी के समय की है जिस दौरान लुटेरो के कारवां परदेशियों और व्यपारियों से लूटपाट करते थे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आमिर पर्दे पर किसी चोर की भूमिका अदा कर रहें हैं। इससे पहले वह फिल्म धूम 3 में भी चोर की भूमिका में नजर आ चुकें हैं। तो स्लाइड्स में जानतें हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स को जो पर्दे पर बने ठग लेकिन फिर भी रहे हीरो..........
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आमिर खान ने होस्ट किया ट्रेलर प्रीव्यू, कार्यक्रम में उठाया पानीपुरी का लुत्फ
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक और पल्लवी जोशी करेंगे ए ह्यूमैनिटी टूर
'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए प्रशंसकों से मिलेंगे राजामौली और रणबीर
Daily Horoscope