वालेंसिया (स्पेन)। स्ट्राइकर रोड्रिगो मोरेनो के विजयी गोल की मदद से स्पेनिश क्लब वालेंसिया ने रियल बेतिस को 1-0 से हराकर कोपा डेल रे फाइनल में प्रवेश कर लिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल में वालेंसिया का सामना चार बार की चैम्पियन बार्सिलोना से होगा। फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
वालेंसिया और रियल बेतिस के बीच सेमीफाइनल के पहले चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था और अब उसने गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 1-0 से जीत दर्ज कर कुल 3-2 के स्कोर के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है।
यहां करीब 45200 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण की शुरुआती मिनटों में मेहमान रियल बेतिस की टीम को तीन मौके मिले, लेकिन वह मेजबान टीम के डिफेंस में सेंध नहीं लगा पाए और पहला हाफ गोल रहित रहा।
दूसरे हाफ की शुरुआत से ही वालेंसिया ने अपना आक्रमण तेज कर दिया और इसका फायदा उसे जल्दी ही गोल के रूप में मिला।
मुकाबले के 56वें मिनट में गामेरियो की मदद से मोरेनो ने गोल दागकर वालेंसिया को 1-0 की बढ़त दिला दी।
रियल बेतिस की टीम ने इसके बाद मैच में बराबरी हासिल करने की भरपूर कोशिश लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।
वालेंसिया ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
सात बार की चैम्पियन वालेंसिया अब आठवीं बार यह खिताब जीतने के लिए फाइनल खेलेगा। वहीं, बार्सिलोना लगातार पांचवीं बार खिताब अपने नाम करने का प्रयास करेगी। उसने कुल मिलाकर 30 बार यह प्रतियोगिता जीती है।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Play Ludo and Win Money: What You Need to Know Before Starting
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट इतिहास में किस टीम का पलड़ा रहा भारी?
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: बैक-टू-बैक शतक, साल 2025 में शुभमन गिल के नाम 'अनूठा रिकॉर्ड'
Daily Horoscope