कोच्चि। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब दो बार जीतने वाले उपविजेता केरला ब्लास्टर्स की भिड़ंत चौथे सीजन के 17वें दौर में आज 2015 सीजन के चैम्पियन चेन्नयन एफसी से होगा। घरेलू टीम एक तरफ जहां लगातार पांच मैचों से चले आ रहे अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी, वहीं उसकी निगाह प्लेऑफ के बाकी बचे तीन स्थानों पर भी होगी।
इन स्थानों पर चेन्नयन एफसी की भी नजर है, जो अभी अंक तालिका में केरला ब्लास्टर्स से बेहतर स्थिति में है। केरल के 24 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है, जबकि चेन्नयन एफसी के 28 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है।
चेन्नयन एफसी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है लेकिन उसका वहां पहुंचना तय है। इसके लिए हालांकि, उसे कम से कम दो में से एक मैच जीतना होगा। इन दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था लेकिन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले दूसरे चरण के मुकाबले में किसी भी टीम को जीत से कम कुछ और मंजूर नहीं होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 : गुरुप्रसाद ने मनवाया भारतीय पुलिस का लोहा, गोल्ड के साथ जीता ब्रॉन्ज
Play Ludo and Win Money: What You Need to Know Before Starting
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट इतिहास में किस टीम का पलड़ा रहा भारी?
Daily Horoscope