कोच्चि। दीपेंद्र सिंह नेगी के दोहरे सफल प्रयासों के दम पर मेजबान केरला ब्लास्टर्स ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अपने 13वें दौर के मुकाबले में दिल्ली डायनामोज को 2-1 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन की अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। केरल की टीम की इस सीजन में यह चौथी जीत है जबकि दिल्ली को 12 मैचों में नौवीं हार मिली है।
इस जीत के साथ केरल के कुल 17 अंक हो गए हैं और वह 10 टीमों की तालिका में दो स्थानों के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। दिल्ली की टीम अब भी फिसड्डी बनी हुई है। इस जीत ने केरल को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद दी है लेकिन उसकी उम्मीद अगले मैच में उसकी जीत और दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। आईएसएल में पदार्पण कर रहे दीपेंद्र इस मैच में केरल के हीरो रहे।
दीपेंद्र ने स्थानापन्न के तौर पर आने के बाद 48वें मिनट में एक बेहतरीन गोल किया और केरल को बराबरी दिला दी। दिल्ली ने कालू उचे द्वारा पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से 35वें मिनट में बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दीपेंद्र ने 74वें मिनट में अपनी टीम के लिए पेनल्टी हासिल की, जिस पर गोल करते हुए इयान ह्यूम ने अपनी टीम को आगे कर दिया।
दिल्ली के लिए आगे जाने के लिहाज से कुछ नहीं बचा था और यही कारण था कि इस अहम मुकाबले में उसने सीटी बजने के साथ हमला कर दिया। दूसरी ओर, मेजबान टीम के लिए अभी भी प्लेऑफ में जाने की राह बची हुई थी और यही कारण है कि उसने भी समान तीव्रता से हमले किए। पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से लगभग बराबर हमले हुए। दिल्ली की टीम हर मैच की तरह इस मैच में गेंद को अपने पास अधिक देर तक रखने में सफल हुई लेकिन मिडफील्ड में सक्रियता की कमी के कारण उसके हमले निशाने पर नहीं आए।
सत्यसेन सिंह को अगर 35वें मिनट में प्रशांत के. ने बॉक्स के अंदर नहीं गिराया होता तो पहले हाफ का स्कोर कुछ और होता लेकिन प्रशांत की गलती पर मिले पेनल्टी पर गोल करते हुए कालू उचे ने दिल्ली को 1-0 से आगे कर दिया और यह स्कोर हाफ टाइम तक बरकरार रहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Play Ludo and Win Money: What You Need to Know Before Starting
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट इतिहास में किस टीम का पलड़ा रहा भारी?
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: बैक-टू-बैक शतक, साल 2025 में शुभमन गिल के नाम 'अनूठा रिकॉर्ड'
Daily Horoscope