लेवरकुसेन (जर्मनी)। बायेर लेवरकुसेन ने वेरडेर ब्रेमेन फुटबॉल क्लब को 4-2 से हराकर पिछले नौ वर्षों में पहली बार जर्मन कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैच का पहला गोल मेहमान टीम के लिए मैक्स क्रूस ने चौथे मिनट में किया।
इसके बाद सातवें मिनट में एराने जोहानसन ने गोल कर ब्रेमेन को 2-0 की बढ़त दिला दी। दबाव में दिख रही लेवरकुसेन ने मैच में दमदार वापसी की और जूलियन ब्रैंड ने 31वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया। दूसरे हाफ में 55वें मिनट में ब्रैंड ने अपना गोल कर मेजबान टीम को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। निर्धारित समय तक मैच का फैसला नहीं हो पाया।
अतिरिक्त समय में लेवरकुसेन के बेलारावी ने 111वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद 118वें मिनट में काई हावेत्ज ने गोल कर मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में बायर्न म्यूनिख ने पेडरबॉर्न को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहता था’, 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद बोले शुभमन गिल
ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटने के बाद वेस्टइंडीज हेड कोच सैमी ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ
विंबलडन 2025 - इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
Daily Horoscope