नई दिल्ली। पाकिस्तान के बाएं हाथ के प्रतिभावान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर पांच साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। अब वे क्रिकेट के मैदान पर सफल वापसी कर चुके हैं। आमिर ने जून में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की कमर तोड़ दी थी।
आमिर ने इस मैच में तथा पिछले साल टी20 एशिया कप में रोहित शर्मा का विकेट निकाला था। तब रोहित ने आमिर को आम गेंदबाज बताया था। अब करीब एक साल बाद आमिर ने रोहित को जवाब दिया है। आमिर ने है। स्काई स्पोट्र्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं किसी के बयानों की परवाह नहीं करता।
मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन और टीम के लिए योगदान देने पर ध्यान देता हूं। अगर मैं लोगों के बयानों पर चिंता करूंगा तो इससे तनाव पैदा होगा और इसलिए मैं इनसे दूर रहता हूं। कोई भी अपनी बात रख सकता है, चाहे कोई विश्व स्तरीय क्रिकेटर हो या आम इंसान।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हेलसिंकी कप में मिनर्वा एकेडमी की टीम सेमीफाइनल में, फिनलैंड के दो क्लब को किया बाहर
पंत फिलहाल रिकवरी पर, उनकी जगह ध्रुव जुरेल तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते रहेंगे : BCCI
ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलना बड़ी उपलब्धि : मिचेल स्टार्क
Daily Horoscope