नई दिल्ली। प्रख्यात लोग यूं तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल फैंस को खुद से जुड़ी बातें बताकर बढिय़ा फीडबैक पाने के लिए करते हैं, लेकिन कई बार ये गले की फांस भी बन जाती हैं। कुछ ऐसा ही बाएं हाथ के भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ हो रहा है।
इरफान अपनी पत्नी सफा बेग के साथ एक फोटो शेयर करने पर ट्रोल हो गए। इरफान ने रविवार को पत्नी के साथ फेसबुक पर एक फोटो शेयर की और कैप्शन दिया-“This girl is trouble ?? #love #wifey” इसमें सफा ने हिजाब पहना हुआ है और हाथों से चेहरा छिपा रखा है। इस पर कई यूजर्स ने कमेंट किए।
उनका कहना है कि इरफान की ये तस्वीर गैर इस्लामिक है, क्योंकि इसमें उनकी पत्नी का आधा चेहरा दिख रहा है और उन्होंने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगा रखी है। एक यूजर ने लिखा कि यह क्या है। इन्हें अपने हाथों को भी ढंकना चाहिए। एक मुस्लिम और एक पठान होने के नाते ये आपका फर्ज है कि यह ध्यान रखें कि इन्हें कैसे रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, बशीर की जगह डॉसन शामिल
जेजेटी यूनिवर्सिटी की टीम वर्ल्ड यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए जर्मनी रवाना
बर्थडे स्पेशल : कभी हॉकी स्टिक खरीदने के नहीं थे पैसे, चार बार ओलंपिक में बढ़ाई भारत की शान
Daily Horoscope