नई दिल्ली। भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने वर्ष 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। 34 वर्षीय मिश्रा ने अब तक 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 8 टी20 मुकाबलों में 14 विकेट चटकाए हैं। मिश्रा ने इसी साल वनडे में 50 विकेट पूरे किए और भारत की ओर से इस आंकड़े तक सबसे तेज गति से पहुंचने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए। मिश्रा के खाते में वर्ष 2016 में वनडे में 7वां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण है।
[@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]
मिश्रा ने 29 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 ओवर में से 2 मेडन डालते हुए 18 रन देकर 5 विकेट झटके। यह मुकाबला भारत ने 190 रन के विशाल अंतर से जीतकर पांच मैच की सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया। मिश्रा मैन ऑफ द मैच व सीरीज चुने गए। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा टॉप-10 की सूची में जगह नहीं बना पाए।
अब हम नजर डालेंगे वर्ष 2016 में वनडे में 9 और गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण पर :-
ड्रेसिंग रूम में दरार की बात अफवाह, हम एडिलेड में बुमराह की चुनौती के लिए तैयार : हेड
इंडियन पोलो ऐसोसियेशन का पोलो सीजन चंडीगढ़ पोलो कल्ब में हुआ शुरु
हनुमानगढ़ में डबल विकेट क्रिकेट सीनियर वर्ग का ट्रायल शिविर आयोजित
Daily Horoscope