राय बरेली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार थम गया है, मगर राज्य में बाकी चरणों के लिए आज दिग्गजों का जमावड़ा है। राहुल गांधी ने आज रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां जमकर पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि जैसे ही हमारा गठबंधन हुआ, पीएम मोदी का मुंह उतर गया। उन्होंने कहा, कसानों के पास पैसे नहीं हैं, छोटे व्यापारी खत्म हो गए हैं। मोदी सरकार ने इन्हें बर्बाद कर दिया है। [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
राहुल ने कहा, अगर आप किसानों से पूछेंगे तो वे लोग भी यही कहेंगे। उन्होंने कहा, मोदी तो हिन्दुस्तान के पीएम हैं ना, तो वह रायबरेली और अमेठी के लोगों को दुख क्यों पहुंचा रहे हैं। पीएम ने बनारस में जो भी वादे किए हैं, उनमें से एक भी वादा नहीं निभाया है। राहुल ने कहा कि 2019 में मोदी को गुजरात वापस भेजेंगे। छोटे दुकानदार नोटबंदी की मार से अब उबर नहीं पा रहे हैं।
कोविड-19 का सबसे खराब दौर खत्म होता नजर आ रहा : उपराष्ट्रपति नायडू
ममता ने एलपीजी मूल्य वृद्धि के खिलाफ सिलीगुड़ी में मार्च निकाला
मैं प्योर कोबरा हूं, एक बाइट में मार सकता हूं : मिथुन चक्रवर्ती
Daily Horoscope