• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

जीत तो राजा की ही होगी !

असगर नकी,अमेठी। यूपी असेम्बली इलेक्शन में अमेठी सीट की हिस्ट्री का यहां पहला रोमांटिक मुकाबला होने जा रहा है जहां पार्टी की जगह फैमली के बीच चुनावी जंग होने जा रही है। इसकी देन कोई और नहीं देश की सत्ता के शीर्ष पर बैठी बीजेपी है। बकौल कांग्रेस सांसद डा. संजय सिंह बीजेपी ने हमारे पारिवारिक विवाद में दखल देते हुए गरिमा सिंह को टिकट दे दिया। लेकिन बीजेपी के इस पैंतरे के बाद भी जीत तो डा. संजय सिंह की ही होनी है। वो चाहे कांग्रेस जीते या बीजेपी। वो इसलिए कि दोनो पत्नियों ने नामांकन पत्र में पति के रुप में डा. संजय सिह का नाम जो लिखा है।
आई जानें क्या है अमेठी की हिस्ट्री

तक़रीबन बारह सौ साल पुराने अमेठी राजघराने में कुछ समय पहले छिड़ी विरासत की जंग आज बीजेपी के कारण सियासी रूप ले चुकी है। राज घराने के डा. संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह पहली बार भाजपा से प्रत्याशी हैं वहीं दूसरी पत्नी रानी डा. अमीता सिंह कांग्रेस से प्रत्याशी हैं। भले ही दो प्रमुख राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ रही हैं लेकिन यहां तो असली लड़ाई परिवार की नजर आ रही है।

कांग्रेस प्रत्याशी के साथ पति और बेटी
अमिता सिंह के चुनाव प्रचार की कमान स्वयं पूर्व केन्दीय मन्त्री डा. संजय सिंह ने सम्भाल रखी है। गुरुवार को जब अमिता सिंह नामांकन करने पहुची तो उनके साथ डा.संजय सिंह व उनकी बेटी आंकंक्षा सिंह भी मौजूद रहीं।


बीजेपी प्रत्याशी के साथ बेटा, बहू और बेटियां
दूसरी ओर पूर्व पीएम वी.पी. सिंह की भतीजी गरिमा सिंह के चुनाव प्रचार की कमान उनके बेटे अनन्त विक्रम सिंह बहू शाम्भवी सिंह बेटियां महिमा सिंह व शैव्या सिंह ने सम्भाल रखी है। ये अमेठी की हिस्ट्री में पहली बार ही हो रहा है कि जब चुनाव में राज घराने के परिवार दो खेमों में बंटे हैं।



संजय सिंह व अमीता सिंह दोनों ही हैं राजनीति के माहिर
हालांकि राजनीति के माहिर खिलाड़ी डा. संजय सिंह किसी दुविधा में नहीं है। वह साफ कहते है कि गरिमा सिंह अब हमारे परिवार की सदस्य नहीं हैं। और वे पूरी प्रतिष्ठा अमिता सिंह के लिये लगाये हुए हैं। अमिता सिंह भी राजनीति के लिये नई नहीं हैं वे सुलतानपुर से जिलापंचायत अध्यक्ष अमेठी से विधायक व सूबे मे मंत्री रह चुकी हैं। राजनीति में आने से पहले वे बैडमिन्टन की अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी रही। इसलिये राजनीति के सारे दांव पेच से पहले से ही वाकिफ हैं। दूसरी तरफ गरिमा सिंह, पहली बार राजनीतिक अखाड़े में उतरी हैं। जिनके साथ लगे बेटा, बहू और बेटियां सभी राजनीति से अनभिज्ञ जरुर हैं लेकिन राजनीति उनके खून में शामिल है, और ये जनता की सहानुभूति के भरोसे मैदान में हैं।



किसके साथ है जनता बताएगा आने वाला फैसला
यहां बताते चलें कि तक़रीबन 20 साल के अरसे पहले डा. संजय सिंह ने गरिमा सिंह को तलाक दे दिया था और अमिता सिंह से दूसरी शादी कर ली थी। तभी से दोनो पत्नियों के बीच अदावत चल रही है। बीते साल अमेठी रियासत में विरासत को लेकर अदावत की चिंगारी इस तरह भड़की जो आज इस मोड़ पर आ पहुंची है। यहाँ कोई झुकने को तैयार नहीं है दोनो तरफ से अमेठी की जनता का खुद के साथ होने का दावा किया जा रहा है। जनता के दिलों को जीतने की पुरजोर कोशिश भी हो रही है। यह तो समय ही बतायेगा कि दोनो की इस जंग में अमेठी की जनता राजा का साथ देती है या पूर्व पत्नी की तरफ अपना झुकाव जाहिर करती है। लेकिन एक बात ये तय है कि यह चुनाव ही तय करेगा कि भविष्य में अमेठी राजघराने की राजनीतिक विरासत को कौन सम्भालेगा?
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[@ प्रत्याशियों की पत्नियों के पास है कुबेर का खजाना, पढ़कर रह जाएंगे हैरान]

यह भी पढ़े

Web Title-Then the king will have to win in amethi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: king, needs, win, today, amethi, up election, up election 2017, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved