नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नीति आयोग की लकी ड्रॉ योजना के तहत चार लाख विजेताओं को 60 करोड़ रुपये का इनाम वितरित किया गया। डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राहकों और व्यापारियों में जागरूकता फैलाने के लिए दो योजनाएं- लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना चलाई गई थीं।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अब तक इन दोनों योजनाओं के तहत 60.90 करोड़ रुपयों का इनाम वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लकी ग्राहक योजना के तहत 3,81,687 ग्राहकों को इनाम वितरित किया गया, जबकि 21,000 से अधिक दुकानदार डिजिधन योजना के विजेता बने।
लकी ग्राहक योजना के तहत दैनिक और साप्ताहिक आधार पर विजेता की घोषणा होती है, जबकि डिजिधन व्यापार योजना के तहत विजेता की घोषणा साप्ताहिक आधार पर किया जाता है।
(आईएएनएस)
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope