कैथल। जिला में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में
पांच युवको की मौत हो गई। मृतको में तीन युवक एक ही गांव गुहणा के
है। गांव गुहणा के तीनो युवक सोमदत्त ,राममेहर और कृष्ण
मोटरसाइकिल सवार होकर कैथल की और मजदूरी का काम करने आ रहे थे तो गांव
पाडला और गड़ी के बीच सामने से तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने उन्हें
ट्रक्कर मार दी जिससे तीनो युवको की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की
सुचना मिलते ही गांव गुहणा में शॊक की लहर दौड़ गई। कुछ ही देर में
कैथल थाना सदर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुच गई। पुलिस ने कारवाही करते
हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया और तीनो युवको के शवो को पोस्टमाटम के लिए
सरकारी हॉस्पिटल में ले आये। समाचार के पता चलते ही भारी संख्या में
ग्रामीण और भाजपा नेता सरकारी हॉस्पिटल में पहुच गए।
थाना सदर पुलिस
प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि पंजाब नंबर के ट्रक को कब्जे में ले
लिया है। भाजपा नेता राव सुरेंद्र सिंह , नगर परिषद् अध्यक्ष यशपाल
प्रजापति और ग्रामीण पाला राम ने कहा कि यह बड़ी दर्दनाक घटना हुई है। यह तीनो युवक ही गरीब परिवारों से थे और कैथल शहर में हररोज मेहनत
मजदूरी करने आते थे। उन्होंने कहा कि इस घटना से पुरे इलाके में भारी
शोक छा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इन गरीब परिवारों की कुछ मदद करे।
दूसरी सड़क दुर्घटना जिला के पाई इलाके में हुई जिस में दो
मोटरसाइकिलो में हुई आमने सामने टक्कर से दो युवको अनिल और मनोज की की
मौत हो गई। पुलिस ने पांचो मृतक युवको के पोस्टमाटम के पश्चात शव उनके
परिजनों को सौंप दिए।
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद पर 'करारा प्रहार' के लिए सेना को दी खुली छूट
IPL 2025 : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया, 8 साल बाद अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
Daily Horoscope