मछलीशहर। कोतवाली से चन्द कदम दुरी पर हौसलाबन्द चोरों ने बीती रात गुमटी का ताला तोड़कर नकदी व कीमती सामान सहित लगभग 50 हजार की चोरी कर लिया । दुकान मालिक शुभम् मोदनवाल ने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दिया है । कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।
बताया जाता है कि स्थानीय नगर के मुंगराबादशाहपुर तिराहे पर शुभम् मोदनवाल की जनरल मर्चेन्ट की दुकान है ।बीती रात दुकान बन्द कर घर चले गए । सामने ही घर भी है । भोर लगभग 4 बजे दूकानदार की पत्नी उठी तो दूकान का ताला टूटा था । दूकान में लाइट जल रही थी । दूकान के सामने कुछ सामान बिखरा पड़ा था । यह बात अपने पति को बताई तो फौरन दूकान में पहुंचा तो यह देखकर दंग रह गया कि काफी सामान गायब था ।
जिसमें बी सी का मिला 20 हजार रूपये नकदी , 15 हजार का होम थियेटर , इसके साथ ही दूकान में रखा 10 हजार रूपये का सामान भी गायब था । दुकान मालिक ने कुल 50 हजार चोरी की बात कोतवाली पुलिस को बताई है ।
इसी प्रकार कोतवाली के बगल भागीरथी ट्रैक्टर मिस्त्री की दूकान पर मरम्मत के लिए खड़े ट्रैक्टर का रेडीवाटर चोर खोल रहे थे । आहट पाकर मिस्त्री जग गया और शोर मचाया तो चोर अपनी साइकिल व रिंच आदि छोड़कर भाग गया । कुछ दिन पहले सुजानगंज रोड पर एक ट्रैक्टर का रेडिवाटर खोलते समय चोर को रंगे हाथ पकड़कर स्थानीय लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था ।
कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही किये जाने पर जनपद के एक रसूखदार मंत्री पुत्र की चोर के पक्ष में सिफारिस करने पर एस आई विनोद कुमार सिंह का ट्रांसफर रामपुर कर दिया गया । इसी लिए जहां नगर की जनता व व्यापारी चोरी की घटनाओं से त्रस्त है । वहीं कोतवाली पुलिस चोरों पर हाथ डालने से घबरा रही है । क्योंकि उनको अपनी नौकरी जाने व स्थानान्तरण का भय है । इसलिए चोरों के हौसले बुलन्द हैं ।
[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]
भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद : 23 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग के बाद बड़ा फैसला...राहुल गांधी क्या बोले यहां पढ़ें
केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की, राहुल गांधी ने समर्थन के साथ समयसीमा की मांग की
वाराणसी में भव्य कन्यादान महोत्सव, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 125 कन्याओं का किया कन्यादान
Daily Horoscope