जोधपुर। एक मंदिर में चोर घुसा, उसे भगवान से भी डर नहीं लगा और उसने मंदिर में रखी दान पेटी पर हाथ साफ़ कर लिया। शातिर चोर तो चोरी कर चला गया लेकिन, उसकी यह करतूत कैमरे में कैद हो गई। सूरसागर थानाधिकारी नितिन दवे के अनुसार दो दिन पूर्व बाइपास स्थित माताजी मंदिर में पेंट-शर्ट पहने बकरियां चराने वाला एक युवक अंदर घुस गया और वहां रखे दान पात्र का कांच तोडक़र उसमें रखी नकदी चुरा ले गया। इसकी रिकार्डिंग मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। लोगों ने जब दान पात्र टूटा देखा तो पुलिस में इस संबंध में मौखिक शिकायत की। पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में मंदिर के आसपास डेरों में रहने वाले लोगों की तलाशी ली। वहीं, कुत्तों का बाड़ा क्षेत्र से कैटरिंग का काम करने वाले पंद्रह युवकों को पूछताछ के लिए पकडक़र लाई लेकिन, उनसे कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इधर, लोगों ने मंदिर में चोरी करने के आरोपी को नहीं पकडऩे को लेकर रोष जताया है। पुलिस अब चोर के हुलिए के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
कपिल शर्मा कानूनी पचडे में फंसे,केस दर्ज
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- एक मई से 18 साल से ऊपर वाले भी लगवा सकेंगे टीका
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के दिए निर्देश, यूपी सरकार बोली, अभी जरूरत नहीं
यूपी सहित देश में वेंटिलेटर की कमी को खत्म करेगा नोएडा
Daily Horoscope