मेरठ। शहर के प्रतिष्ठित एलेक्सजेंडर क्ल्ब चुनाव में वोटिंग का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनाव लड रहे सदस्यों द्वारा प्रचार को तेज कर दिया गया। [# यूपी चुनाव: बुंदेलखंड में भाजपा के लिए 2014 का इतिहास दोहराने की चुनौती] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इसी क्रम में गुरूवार को राकेश जैन, अरविन्द सेठ, सीएल रामदास, अमित संगल, विपिन अग्रवाल, अजय रस्तौगी चित्रा प्रकाशन, पूरन चंद जैन, आलोक बंसल व डीएस सेठी आदि ने दिल्ली रोड स्थित चैंबर आफ कामर्स में एक प्रेस वार्ता करते हुए विरोधियों द्वारा लगाये गये आरोपों के खुलकर जवाब दिये तथा इस बात को कहा कि क्लब की गरिमा को बनाये रखना व क्लब का विकास करना उनकी प्राथमिकता व उद्देश्य है।
उन्होने बताया की कुछ लोगों द्वारा यह भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि पिछले 6 सालों में समय समय पर प्रबंध समिति द्वारा लगभग 9 करोड रूपये की वित्तिय अनियमितताएं की गई है व क्लब के पास मात्र 5 लाख रूपये ही शेष बचे है जबकी वास्तविकता यह है कि क्लब के पास आज भी 117.38 लाख नगद व बैंक खातों में शेष है।
उन्होने साफ कहा कि क्लब का बार दोबारा खुलवाने में आलोक बंसल व गौरव अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होेने इस बात को भी कहा कि क्लब का विकास करना व उसे आगे बढाना ही उनकी प्राथकमिकता रही है तथा यही रहेगी। उन्होेने अपने पैनल के सदस्यों को जिताने की अपील भी की।
यह है पैनल के सदस्य हरीश चन्द जैन एडवोकेट उपाध्यक्ष, गौरव अग्रवाल सचिव, सपन सोढी एडवोकेट कोषाध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी के लिये अजय अग्रवाल, अजय राजपाल, अनिल चैधरी, डा0गौरव रस्तौगी, कमल भार्गव, निमिश खेत्रपाल, प्रेम सागर शर्मा, पुनित मेहता, राहुल अग्रवाल, रजत भट्टर, शुभेन्द्र मित्तल।
टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्वाड का साझा लक्ष्य
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 6 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार
कर्नाटक के पाठ्यक्रम का 'भगवाकरण' होने के चलते कई संगठन करेंगे विरोध प्रदर्शन
Daily Horoscope