मोहाली। बुधवार की सुबह जैसे ही लोग सोकर उठे तो हर कोई सिर्फ एक ही समस्या
से दो चार हुआ। हालात यह थे कि लोगो को सुबह की चाय बनाने के लिए दूध की
थैली तक खरीदने में परेशानी हुई। मोहाली गांव निवासी मंदीप कौर ने बताया कि
वह 500 रुपए का नोट लेकर करियाना दुकानदार के पास सामान लेने गई तो
दुकानदार ने सामान तो दे दिया,मगर रुपए छोटे नोट मांगे। घर आकर इधर उधर से
रुपए एकत्र कर दुकानदार को दिए।
ऐसे ही पैट्रोल पंप यहां तक की शराब के
ठेको की हालत रही। सर्बप्रीत सिंह ढीड़सा ने बताया कि वह चंडीगढ़ सेक्टर 42
मार्केट में शराब ठेके पर शराब की बोतल लेने गए। दुकानदार को 500 रुपए का
नोट देकर 250 रुपए वाली एक बोतल ली। उसने बकाया वापिस करने की बजॉय एक
बोतल ही ओर पकड़ा दी। बलजीत सिंह ने बताया कि वह सेक्टर 52 चंंडीगढ़ के
पैट्रोल पंप पर डीजल लेने गए तो वहां बाकी बचे रुपए ना होने से उनको 500
रुपए का डीजल लेना पड़ा,हलांकि उनको आधी से कम कीमत का डीजल लेना था।
यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि
यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’
गुजरात : पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया दुनिया के पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन
बंगाल सरकार राज्यपाल के लिए निजी विश्वविद्यालयों के दरवाजे बंद करने पर कर रही विचार
एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, 500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 9 को गिरफ्तार
Daily Horoscope