जयपुर। प्रदेश में इस बार पर्यटन सीजन शुरुआत से ही जोरों पर है। यही कारण है, कि शहर के आमेर महल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल जैसे स्मारकों के साथ बाजारों में भी देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। जहां दिवाली पर लंबा वीकेंड होने से पर्यटकों की संख्या चरम पर थी, वहीं वर्किंग डेज पर भी सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा आमेर महल को पर्यटक पसंद कर रहे हैं। यही कारण है, कि यहां दो दिनों बुधवार व गुरुवार में ही करीब 19 हजार पर्यटक पहुंच गए। साथ ही 29 लाख रुपए से ज्यादा का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। यहां दो दिन में 800 से ज्यादा हाथी सवारी की गई। वहीं गुलाबी सर्दी के बीच घूमने के लिए लिए जयपुर के साथ-साथ बाहर के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। गौरतलब है कि दीपावली की छुट्टियों में भी हजारों सैलानियों ने पिंकसिटी में पर्यटन का आनंद उठाया। महल के अफसरों का कहना है कि सैलानियों की सुविधा के लिए हर स्तर पूरे इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ऐसे बढ़े पर्यटक
यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!
यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope