अजमेर। अजमेर रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से कैशलेश हो गया है। स्टेशन पर होने वाले रिजर्वेशन पहले ही कैशलेश हो गए हैं। गुरुवार को स्टेशन पर लगी 47 दुकानों को भी कैशलेश किया गया। आगामी दिनों में मंडल के 20 स्टेशनों को कैशलेश किया जाएगा।
अजमेर डीआरएम पुनीत चावला ने बताया कि भारत सरकार के डिजीटल इंडिया के तहत स्टेशन पर कैश के जरिये होने वाले सभी जगहों को कैशलेश किया गया है। स्टेशन की दुकानों को भी कैशलेश कर दिया गया है। इसके लिए सभी 47 वेंडर को पेटीएम भीम और एसबीआई बॉडी एप डाउनलोड करवाए गए हैं और उनको इसकी जानकारी दी गई, ताकि आने वाले ग्राहकों को इससे कोई परेशानी न हो।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope