अजमेर रेलवे स्टेशन हुआ कैशलेश, अन्य स्टेशन भी होंगे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017, 7:59 PM (IST)

अजमेर। अजमेर रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से कैशलेश हो गया है। स्टेशन पर होने वाले रिजर्वेशन पहले ही कैशलेश हो गए हैं। गुरुवार को स्टेशन पर लगी 47 दुकानों को भी कैशलेश किया गया। आगामी दिनों में मंडल के 20 स्टेशनों को कैशलेश किया जाएगा।

अजमेर डीआरएम पुनीत चावला ने बताया कि भारत सरकार के डिजीटल इंडिया के तहत स्टेशन पर कैश के जरिये होने वाले सभी जगहों को कैशलेश किया गया है। स्टेशन की दुकानों को भी कैशलेश कर दिया गया है। इसके लिए सभी 47 वेंडर को पेटीएम भीम और एसबीआई बॉडी एप डाउनलोड करवाए गए हैं और उनको इसकी जानकारी दी गई, ताकि आने वाले ग्राहकों को इससे कोई परेशानी न हो।

[@ मढ़ी में इको फ्रेंडली मार्किट, गुलाबा में पिकनिक स्पॉट]

डीआरएम चावला ने बताया कि आगामी दिनों में उदयपुर सहित 20 स्टेशनों को कैशलेश किया जाएगा। साथ ही पार्सल सुविधा भी जल्द कैशलेश की जाएगी। स्टेशन पर कैशलेश की जानकारी के लिए काउंटर लगाए जाएंगे। इन पर सभी को इस सुविधा के बारे में जानकारी दी जाएगी। डीआरएम सभा कक्ष और स्टेशन पर सेमिनार के माध्यम से कर्मचारियों और वेंडर मालिको को एप की जानकारी दी गई। अजमेर वेंडर मालिक को नई ड्रेस भी उपलब्ध कराई गई है।

आगे तस्वीरों में देखें...

[@ पशुओं से बर्बरता,गांव में हो रही अजीबो- गरीब घटना ]

[@ हिमाचल कांग्रेस में छिड़ी राजनेताओं के रिटायरमेंट की जंग]