नई दिल्ली। गायक व संगीतकार शेखर रावजियानी का कहना है कि दिल है हिन्दुस्तानी सबसे अलग शो होगा। इसमें सरहद ही नहीं बल्कि उम्र की भी कोई सीमा नहीं होगी। शेखर ने बताया कि रूस, ब्रूनेई, न्यूयॉर्क, राजस्थान, पंजाब के प्रतिभागियों के शामिल होने और एकल, युगल और समूह में प्रस्तुति देने के कारण गायन रियलिटी शो दिल है हिंदुस्तानी दर्शकों को कुछ अनोखा व असाधारण मनोरंजन पेश करेगा।
शो के निर्णायक मंडल में शेखर के अलावा फिल्मकार करन जौहर, गायिका शलमली खोलगड़े और रैपर बादशाह भी शामिल हैं। इसका प्रीमियर शनिवार को स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।
फाइटर के सामने आएगी मोहनलाल की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर रोचक होगा मुकाबला
द्वंद्व-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ का ट्रेलर जारी, संजय मिश्रा की है खास भूमिका
10 मार्च को होगा ऑस्कर 2024, भारत में शुरू हुई ऑफिशियल एंट्री भेजे जाने की तैयारियाँ
Daily Horoscope