जयपुर/बाड़मेर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि बाड़मेर स्थित ठोस कचरा संग्रहण केन्द्र के बंद पड़े काम को शीघ्र शुरू कर वहां कचरे की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
कृपलानी ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस संबंध में निविदाएं आमंत्रित की गई थीं, लेकिन अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र दोबारा निविदाएं आमंत्रित कर इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ठोस कचरा संग्रहण केन्द्र शुरू करने का काम जिस पार्टी को दिया गया था, उसने कार्य समय पर पूरा नहीं किया। नगर परिषद ने अपने स्तर पर डामरीकरण और चारदीवारी का कार्य करवाया, जो वर्तमान में भी चल रहा है। उन्होंने बाड़मेर में सीवरेज संबंधी समस्या के बारे में बताया कि सीवरेज का कार्य योजनानुसार किया जाता है तथा नियमानुसार निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope