शिमला। सीबीआई ने मंगलवार को शिमला गैंगरेप और हत्या मामले के आरोपी की हिरासत के दौरान हुई मौत को लेकर आईजी सहित 8 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पुलिस कर्मियों में मामले की जांच कर रहे एसआईटी में शामिल रहे महानिरीक्षक जहूर एच. जैदी और उप अधीक्षक मनोज जोशी भी शामिल हैं। सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा हमने महानिरीक्षक जहूर एच. जैदी सहित आठ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इन पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी आरोपी की हिरासत के दौरान हुई मौत को लेकर हुई है। पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय पीडि़ता चार जुलाई को स्कूल से घर लौट रही थी, जब आरोपियों ने उसे अपनी कार में लिफ्ट दी थी। रास्ते में पीडि़ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और हत्या कर नजदीक के जंगल में फेंक दिया गया।
दो दिन बाद लडक़ी का शव नग्न अवस्था में मिला था और उसके शरीर पर जख्म के ढेरों निशान थे। मामले में मुख्य आरोपी रजिंदर सिंह के अलावा आशीष चौहान, सुभाष बिष्ट, दीपक कुमार, सूरज सिंह और लोकजन को गिरफ्तार किया गया था। मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब हिरासत में मुख्य आरोपी रजिंदर सिंह की सह-आरोपी सूरज सिंह ने 19 जुलाई को हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन का काम रहेगा जारी, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से भी कहा- वोटर, आधार और राशन कार्ड भी करें शामिल
TCS के नतीजों से पहले शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 345 अंक गिरा
बिहार चुनाव के पहले खुद को बेहतर साबित करने की होड़, JDU-RJD में 'पोस्टर वॉर'
Daily Horoscope