कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की हत्या कर दी गई है। खबरों के मुताबिक, नदिया जिले के कृष्णागंज में अज्ञात हमलावरों ने टीएमसी विधायक सत्यजीत बिश्वास की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी। अज्ञात हमलावरों द्वारा अंजाम दिए जाने वाले इस हत्याकांड को टीएमसी ने राजनीतिक हत्या करार दिया है और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि विधायक सत्यजीत बिश्वास अपने क्षेत्र में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हमलावरों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में मंच से उतरने के बाद हमलावरों ने उन पर एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं।
गौरतलब है कि इस हत्याकांड के लिए टीएमसी के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर दत्त ने बीजेपी के एक स्थानीय नेता को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी नेता के इन आरोपों से इंकार किया है। बता दें, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope