सुल्तानपुर। शुक्रवार शाम थाना मोतिगरपुर के डेगुरपुर में चौथी पहुंचाकर घर लौट रहा युवक कमांडर समेत नहर में जा गिरा। नहर में बहाव के साथ पानी अधिक होने के चलते जहां कमांडर डूब गई वहीं घंटों बीत जानें के बाद भी लाश नहीं निकाली जा सकी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार थाना मोतिगरपुर के डेगुरपुर में निवासी भगेलू नट के यहां चौथी का कार्यक्रम था। उन्होंने ड्राइवर विजय पांडेय 38 निवासी अहदा थाना मोतिगरपुर की कमांडर गाड़ी बुक करा रखी थी। शुक्रवार को सामान व भगेलू नट के परिजनों को कमांडर जीप से लेकर कोतवाली जयसिंहपुर के सदरपुर हृदयराम नट के यहां उसने इन सबको पहुंचाया और खुद गाड़ी लेकर जयसिंहपुर चला आया। यहां से बगियागाव में उसने कमांडर मे पेट्रोल पंप से डीजल डलवाया और ब्लाक जयसिंहपुर रोड पर जा रहा था।
जर्जर सड़क के चलते हुआ हादसा
स्थानीय लोगों की मानें तो नहर के बगल की रोड सालों से जर्जर है और इसी रोड से वो गाड़ी लेकर निकल रहा था। एकाएक गाड़ी लहरा कर सीधे नहर मे जा गिरी, और उधर नहर मे पानी की मात्रा भी अधिक थी। जिससे गाड़ी नहर में डूब गई और चालक विजय पानी मे डूब गया, तेज बहाव के चलते लाश बह निकली।
घंटों की मशक्कत
उधर सूचना के बाद सीओ जयसिंहपुर धर्मेंद्र सचान, विधायक सीताराम वर्मा समेत अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम बुलाई गई लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी लाश हाथ नहीं लग सकी।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope