मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना फुगाना क्षेत्र के हाईवे पर पुलिस ने मुठभेड़ में पांच लुटेरों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। गोलीबारी में दो घायल हो गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह मेरठ-करनाल हाईवे पर वाहनों से चोरी करने की योजना बना रहा है। इस पर थाना फुगाना पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और सीओ फुगाना ऋषिका सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।
पुलिस की घेराबंदी के बाद बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बाकी के तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान उन्हें गन्ने के खेतों से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से 100 लीटर डीजल, एक इंडिका कार, दो ट्रक, तीन रिम, छह स्टेपनी और अवैध हथियार बरामद किए। घायल बदमाशों की पहचान राशिद और गुलफाम के रूप में हुई, जो मेरठ के रहने वाले हैं। दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सीओ फुगाना ऋषिका सिंह ने बताया कि यह गिरोह काफी समय से हाईवे पर खड़े वाहनों से स्टेपनी और डीजल चोरी करने में लिप्त था, और पुलिस को उनकी तलाश थी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ फुगाना ऋषिका सिंह ने बताया कि दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा गाजीपुर में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए। पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने भागते हुए फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दो बदमाश घायल हो गए।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑपरेशन सिंदूर : मोदी सरकार में भारत की एयर डिफेंस सिस्टम अभेद्य, आक्रामता से कांप रहे दुश्मन
भारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,BCCI का बड़ा फैसला
पाकिस्तानी सांसद ने नेशनल असेंबली में शहबाज शरीफ को बताया 'बुजदिल', बोले - पीएम मोदी का नाम तक न ले सके आप
Daily Horoscope