लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के अमेठी का दौरा करेंगे, जहां वह इंडो-रूस की आयुध फैक्टरी और विद्युत उत्पादन से संबंधित विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री अमेठी के कौहर में इंडो-रूस राइफल प्राइवेट लिमिटेड राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इंडो-रूस राइफल प्राइवेट लिमिटेड भारत की आयुध फैक्टरी और रूस के प्रतिष्ठान का संयुक्त उद्यम है। इसके अलावा मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा को मिलेगी मजबूती
बयान में कहा गया, यह भारत- रूस सहयोग में एक मील का पत्थर है। कोरवा आयुध फैक्टरी में प्रतिष्ठित कलाशनिकोव राइफलों की नवीनतम श्रेणियां बनाई जाएंगी। यह संयुक्त उद्यम देश में शस्त्र सेनाओं को मदद देगा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेगा।
आस-पास के इलाकों में मिलेंगे रोजगार के अवसर
बयान में कहा गया कि इस फैक्टरी से अमेठी तथा आस-पास के इलाकों में रोजगार अवसर मिलेंगे। संयुक्त उद्यम उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारा परियोजना को प्रोत्साहन देगा।
प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं को लांच करेंगे, जो विद्युत उत्पादन, शिक्षा, स्वास्थ्य और मैन्युफेक्चरिंग से जुड़ी हैं। बयान में कहा गया, इन परियोजनाओं से अमेठी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope