|
टोंक। टोडारायसिंह शहर में ईद उल अज़हा (बकरा ईद) के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बे के बस स्टेंड के समीप स्थित ईदगाह मैदान में बकरीद की नमाज अदा की। शनिवार सुबह 7.45 बजे मुफ्ती साजिद हुसैन अंसारी ने नमाज अदा करवाई। इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने अमन चैन और आपसी भाईचारा की दुआ मांगी। नमाज के बाद आपस में गले मिल मुबारकबाद दी। तत्पश्चात कुर्बानी की गई। वहीं बस स्टेंड पर लगे मिठाई, चाट, पकोड़े के ठेलों पर नन्हे मुन्ने बच्चों की भीड़ लगी रही। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने गरीबों और असहाय लोगों को खैरात दिया। बकरीद की नमाज के लिए सुबह से ही उपखण्ड क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस जाप्ता और प्रशासन मुस्तैद रहा। मुस्लिम समुदाय अध्यक्ष सरदार अली, पूर्व सदर जहूर भाई सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई मौजूद रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हमीरपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया। ईद की नमाज हाफिज जफरुद्दीन ने 7:45 बजे अदा कराई गई। मोहम्मदिया मस्जिद हमीरपुर में और सभी मुस्लिम भाइयों ने देश में आपसी भाईचारा व अमन चैन खुशहाली तरक्की की दुआ मांगी। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी नमाज अदा की तथा आपस में गले लगा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईद पर दिया जाने वाला खैरात (दान) गरीबों भाइयों को दी। वहीं काब्रिस्तान मे जाकर दफ़न लोगों के लिए दुआ की। आपस मे मोहब्बत से एक दूसरे के घर जाकर आपस में मुबारकबाद एक दूसरे को घरों में जाकर कुरबानी दी। सभी के चेहरे खिले हुए हैं। इस मौके पर बाबू शाह, कालू शकूर, अजीज, सलीम, दानिश हुसैन, फ़ारुक, दिलदार, फिरोज, शब्बीर, सद्दाम, आसिफ, नवाब साहिल, इमरान, हमीद, दानिश शाहरुख, अरबाज आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
भारत-इंग्लैंड टेस्ट - शुभमन गिल का शतक, पहले दिन भारत ने पांच विकेट खोकर 310 रन बनाए
कोलकाता पुलिस का जासूसी विभाग करेगा लॉ कॉलेज बलात्कार मामले की जांच, आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी गईं
Daily Horoscope