|
-विशेष योग्यजन कल्याणार्थ कार्य के लिए हुआ सम्मान
फलोदी। फलौदी जिला कलक्टर रहते हुए विशेष योग्यजन कल्याणार्थ किए गए उत्कृष्ट कार्याें के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व वर्तमान में सलूम्बर जिला कलक्टर जसमीतसिंह संधू को निदेशालय विशेष योग्यजन जयपुर की ओर से राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
विशेष योग्यजन कल्याणार्थ राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए कार्यरत व्यक्तियों और संस्थानों का चयन किया गया था। इसमें सलूम्बर जिला कलक्टर जसमीतसिंह संधू को फलौदी में जिला कलक्टर रहते हुए विशेष योग्यजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाकर समाज की मुख्य धारा में लाने को लेकर किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। एच.पी.एम.रीपा ओ.टी.एस. स्थित भगवत सिंह मेहता सभागार जयपुर में आयोजित समारोह में जिला कलक्टर को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रेम चंद बैरवा उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
भारत-इंग्लैंड टेस्ट - शुभमन गिल का शतक, पहले दिन भारत ने पांच विकेट खोकर 310 रन बनाए
पाकिस्तान को यूएनएससी की अध्यक्षता मिलना हमारी विदेश नीति की विफलता : रणदीप सुरजेवाला
Daily Horoscope